शराब के लिए रुपय न देने पर दबंग ने झोपड़ी में घुस दलित युवक से की मारपीट
नवाबगंज। शराब पीने के लिए रुपए ने देने से नाराज एक दबंग ने एक दलित की झोपड़ी में घुसकर उसकी पिटाई कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। युवक की पत्नी बचाने आई तो दबंग उससे छेड़छाड़ की। घटना की रिपोर्ट युवक की ओर थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है।
कस्बे में पीलीभीत हाईवे पर स्थित युवक परिवार सहित रहता है। आरोप है कि 27 सितंबर की रात उसकी झोपड़ी से हिमांशु नामक युवक घुस आया और शराब पीने को रुपए मांगने लगा। रुपए देने से मना किया तो वह उससे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बोला कि मेरे पिता नानक चन्द्र शर्मा ने तेरी झोपड़ी बचाई थी। दबंग ने उसकी मच्छरदानी फाड़ उसमें लगे डंडे से उसकी पिटाई की। जब उसकी पत्नी बचाने आई तो उसने अश्लील हरकतें की। रिपोर्ट रविवार को युवक की ओर से हिमांशु के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गई है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|