चिकित्सक दंपति के खिलाफ छेड़छाड़ व दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट
कोतवाली के सीता रोड स्थित नीलम नर्सिंग होम में काम कर रही दलित महिला कर्मचारी ने चिकित्सक दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ व दलित उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना बहजोई क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला चन्दौसी के एक निजी अस्पताल में कर्मचारी के पद पर काम करती थी। आरोप है कि 15 दिन पहले चिकित्सक ने महिला कर्मचारी से बेड की चादर बदलने के लिए कहा। इसी दौरान चिकित्सक ने छेड़छाड़ की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए किसी से बताने पर धमकी दी।
इसके बाद महिलाकर्मी ने अस्पताल आना बंद कर दिया। 24 सितंबर को फिर से महिलाकर्मी को अस्पताल बुला लिया। शाम तक काम करने के बाद चिकित्सक की पत्नी ने भी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने चिकित्सक डॉ. अरविंद गुप्ता और उनकी पत्नी निशा गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|