नोएडा में मेला देखकर घर जा रहे दलित युवकों के साथ मारपीट,मुकदमा दर्ज
नोएडा। थाना जेवर में एक दलित व्यक्ति ने दो लोगों को नामित करते हुए मारपीट कर जाति सूचक शब्द कहने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हरभजन सिंह निवासी ने थाने में हर्ष और हरजिंदर को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उसका आरोप है कि उसके पुत्र सौरव व उसका दोस्त गौरव जेवर से मेला देखकर वापस घर जा रहे थे, तभी रास्ते में हर्ष तथा हरजिंदर मिले तथा उसके बेटे और उसके दोस्त की मोटरसाइकिल रोककर उसके साथ मारपीट की, जान से मारने की नीयत से हमला किया और जाति सूचक शब्द कहे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित का आरोप है कि हरजिंदर और हर्ष पूर्व में भी उसके बेटे और दोस्तों के साथ मारपीट कर चुके है।
सौजन्य : रॉयल बुलेटिन
नोट : समाचार मूलरूप सेroyalbulletin.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|