पहले जमीन पर कब्जा, फिर दलित महिला को किडनैप कर दबंगों ने किया गैंगरेप
शिवपुरी का ये मामला चौंकाने वाला है. एक दलित महिला ने स्थानीय पुलिस से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाई लेकिन उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित महिला का कहना है दबंगों ने ना केवल उसे साथ मारा पीटा बल्कि बलात्कार भी किये. महिला की शिकायत पर अब एसपी ने जांच टीम बना दी है.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दलित महिला के साथ मारपीट और सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने गांव के दबंगों पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है जब दबंग लगातार कई प्रयासों के बावजूद उसकी जमीन पर कब्जा करने में सफल नहीं हुए तो उन लोगों ने गुरुवार को उसे बंधक बनाकर मारा पीटा और जंगल में ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म भी किया.
पुलिस अधीक्षक ने महिला की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस को मामले में कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं. पुलिस का कहना है मामले की जांच पड़ताल करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
ये मामला शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बैडारी का है. पीड़िता के अनुसार ग्राम बैडारी में जंगल में करीब 20 बीघा उसकी जमीन है. कई साल से उसका परिवार उस जमीन पर खेती करके जीवनयापन कर रहा है. पीड़ित महिला का कहना है गांव का जगदीश यादव पुत्र हिन्नू यादव और करतार सिंह गुर्जर पिछले काफी समय से उस पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.
थाने में शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई
पीड़ित महिला का कहना है उसने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम, कलेक्टर, एसपी सभी जगह दर्ज कराई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. एसडीएम ने उसे आश्वस्त भी किया था लेकिन गुरुवार को दबंगों ने उसके साथ दुराचार किया. बकौल पीड़िता दबंगों ने उसे जातिसूचक गालियां दी गई और उसे घसीट-घसीट कर मारा पीटा गया.
SP ने दिया कार्रवाई का आदेश
पीड़िता के अनुसार दबंगों ने उस पर शिकायत वापस लेने का भी दवाब बनाया. वह कोलारस थाने पहुंची उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने शुक्रवार को कलेक्टर और एसपी के पास भी आई लेकिन कोई नहीं मिले. उसने पूरी रात कलेक्ट्रेट में ही गुजारी. शनिवार को फिर उसने एसपी के यहां शिकायत दर्ज करवाई.
जानकारी के मुताबिक महिला और आरोपियों का पहले से ही जमीनी विवाद चला आ रहा है. वह आरोपियों के खिलाफ पहले भी एफआईआर करवा चुकी है. कोलारस टीआई जितेंद्र मरावी का कहना है एसपी के आदेश पर मामले की जांच करवाई जा रही है.
सौजन्य : Tv9 hindi
नोट : समाचार मूलरूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|