गोरखपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों की गुडंई, जमकर की मारपीट:दबंग छात्र ने कैंटीन और MBA डिपार्टमेंट में की मारपीट, दलित छात्र का सिर फोड़ा
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों के 2 गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक मनबढ़ छात्र अपने कुछ साथियों संग यूनिवर्सिटी पहुंचा। फिर यहां उसने पहले MBA डिपार्टमेंट में मौजूद छात्रों से मारपीट की। इसके बाद कैंटीन में एक दलित छात्र का मारकर सिर फोड़ दिया। मनबढ़ छात्र के साथ कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे। दोनों छात्रों ने पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन से और फिर कैंट पुलिस से इसकी शिकायत की। दलित छात्र को घायल अवस्था में उसके साथियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है।
देवरिया के रहने वाला विकास खरवार ने बताया कि शुक्रवार को वह कॉमर्स डिपार्टमेंट से अपनी क्लास खत्म कर यूनिवर्सिटी की कैंटीन में नाश्ता करने गया था। वहां पहुंचे मोहम्मद शाहिद हसन और उसके 4-5 मनबढ़ साथियों ने उस पर धावा बोल दिया। हसन ने उसे जातिसूचक गाली देते हुए ईंट और कड़े से बुरी तरह पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो अंजाम और बुरा होगा। घायल अवस्था में उसके साथियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में दलित छात्र ने कैंट थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाई है।
पहले भी कर चुका है हमला
आरोपी मोहम्मद शाहिद हसन ने कुछ माह पूर्व भी दलित छात्र विकास खरवार को पीटा था। उस समय डर की वजह से छात्र ने शिकायत नहीं किया था। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने बताया कि आरोपी हसन मनबढ़ किस्म का है। वह आए दिन अपने बाहरी साथियों के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ मारपीट करता रहता है। उन्होंने बताया कि कैंपस में हसन का डर इस तरह से पसरा है कि कोई उसकी शिकायत करने तक कि हिम्मत नहीं जुटा पाता। थानाध्यक्ष कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया कि दलित छात्र की तहरीर पर आरोपी हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
MBA डिपार्टमेंट में अश्लील अवस्था में मिले छात्र-छात्रा
शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के MBA डिपार्टमेंट में एक छात्र-छात्रा अश्लील अवस्था में पाए गए। डिपार्टमेंट के कुछ छात्रों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी छात्र ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित छात्रों ने प्रॉक्टर डॉ. सत्यपाल सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। B.Tech के स्टूडेंट्स उत्कर्ष मिश्रा, दिव्यांश पासवान और अवनीश त्रिपाठी का आरोप है कि वह अपने क्लास में बैठे थे। इस दौरान बगल के कमरे में एक छात्र और छात्रा कुछ अश्लील हरकत कर रहे थे। आरोप है कि उत्कर्ष ने उनका विरोध करते हुए डिपार्टमेंट से बाहर जाने के लिए कहा तो आरोपी छात्र ने अपने साथी मोहम्मद शाहिद हसन और 15-20 अन्य साथियों को बुलाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
बीच- बचाव करने आये दिव्यांश और अवनीश को भी मनबढ़ों ने पीट दिया। उत्कर्ष ने बताया कि मार- पीट की पूरी घटना डिपार्टमेंट में लगे कैमरे में रिकॉर्ड है। पीड़ित स्टूडेंट्स ने प्रॉक्टर डॉ. सत्यपाल सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रॉक्टर ने बताया कि स्टूडेंट्स की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। दोनों मामलों में एक आरोपी मोहम्मद शाहिद हसन का नाम आया है। जांच पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस को विधिक कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया गया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित!