युवती का अपहरण कर 5 माह तक किया रेप
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री से एक दलित युवती को पड़ोसी युवक भाई को मारने की धमकी देकर जबरन अपहरण कर ले गया। चार महीने तक युवती को ग्वालियर के शील नगर में एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और इस बीच उसके साथ हर दिन कई बार दुष्कर्म किया। गुरुवार-शुक्रवार रात में सूचना मिलने पर इंदरगढ़ पुलिस ग्वालियर पहुंची और युवती को मुक्त कराकर थाने लेकर आई। यहां युवती ने आरोपी पड़ोसी युवक पर अपहरण, दुष्कर्म, एससी एसटी एक्ट आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पड़री निवासी 18 वर्षीय युवती ने गुरुवार-शुक्रवार रात साढ़े तीन बजे इंदरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि चार मई को सुबह 10 बजे पड़ोसी युवक राघवेंद्र धाकड़ भांडेर रोड तिराहे पर आया और कहा कि मैं तेरे भाई को मार दूंगा इसलिए चुपचाप मेरे साथ चल। आरोपी राघवेंद्र धाकड़ की धमकी से युवती भयभीत हो गई और उसे वाहन पर बैठाकर सीधे ग्वालियर ले गया। यहां आरोपी ने शीलनगर इलाके में एक कमरा लेकर बंधक बनाकर रखा। आरोपी ने लगातार चार महीने तक डरा धमकाकर उसके साथ हर दिन कई बार दुष्कर्म किया।
इधर युवती के लापता होने पर परिजन ने युवती के जाने के अगले ही दिन इंदरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी थी इसलिए पुलिस भी युवती को तलाश कर रही थी। गुरुवार को आधी रात में इंदरगढ़ पुलिस ग्वालियर पहुंची और जैसे ही दरवाजा खटखटाया तो आरोपी राघवेंद्र धाकड़ भाग निकला। पुलिस युवती को लेकर इंदरगढ़ थाने आई और उसके बयानों के आधार पर आरोपी राघवेंद्र पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित!