बहुजन समाज पार्टी का आरोप, एमपी में बढ़ा दलित अत्याचार:शहर में बाइक रैली निकाली, राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
प्रदेश में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाओं, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को भारत माता चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
बहुजन कार्यकर्ता ने कहा कि भाजपा के राज में भांजियों और लाड़ली बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर भी ज्यादती की जा रही हैं। इन घटनाओं को तुरंत रोका जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं पर यदि अंकुश नहीं लगाया गया तो आगे बसपा चरणबद्ध आंदोलन करेंगी। इस दौरान बसपा नेताओं ने अपने उद्बोधन में बीते दिनों जिले में दलित, पिछड़ों और आदिवासियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटनाओं का भी जिक्र किया।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित!