झारखंड की अल्पसंख्यक, आदिवासी और दलित छात्राओं को मिलेगी सिविल सेवा परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग
झारखंड के अल्पसंख्यक आदिवासी और दलित बच्चियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने के लिए हज हाउस परिसर में निःशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत होगी। इसका फैसला राज्य हज समिति के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ।
इस बाबत डॉ इरफान ने बताया कि रांची में सेंटर खुलने के बाद झारखंड के राज्य के अन्य जिलों में भी इसे खोला जायेगा। बताया कि वे समाज के हर वर्ग का हित करने में यकीन रखते हैं। इसी सोच के तहत दिल्ली के अभिज्ञान कोचिंग के साथ मिलकर इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।
डॉ इरफान ने कहा कि राज्य की बच्चियां जब प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और विदेश सेवा आदि में जायेंगी, तब पूरे राज्य को खुशी होगी। कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अल्पसंख्यक, आदिवासी और दलित बच्चियों के लिए स्कॉलरशिप की भी सिफारिश करेंगे। जिससे उन्हें आर्थिक संबल प्राप्त सके। इसके साथ ही हुई बैठक में हज हाउस के रखरखाव, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं को व्यवस्थित करने पर भी चर्चा की गयी।
सौजन्य : The follow up
नोट : समाचार मूलरूप से thefollowup.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित!