बलिया के गड़वार में चाकू मारकर युवक के हत्या:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा प्रतिनिधि मंडल मिला परिजनों से, दिया हर सम्भव मदद का भरोसा
बलिया के चिलकहर गांव में चाकू से युवक की हत्या तथा एक घायल युवक के परिजनों से सपा प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर सांत्वना दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को चिलकहर निवासी दलित मृतक सुदीप कुमार तथा घटना में घायल विकास कुमार के परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
मिठाई लाल भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, राजेंद्र कुमार पूर्व मंत्री व विधायक, अंबिका चौधरी पूर्व मंत्री, जयप्रकाश अंचल विधायक, संग्राम सिंह यादव विधायक, जियाउद्दीन रिजंवी विधायक, राजमंगल यादव ने पीड़ित परिवार के आंशु पोछें।
सपा पीड़ित परिवार के साथ है
मिठाई लाल भारती ने कहा कि पीड़ित परिवार का हम लोग हर मदद दिलाएंगे। मिठाई लाल भारती ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ीत परिवार के सथ है।पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी की मांग किया।कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है।इससे पूर्व प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मृतक युवक के चित्र पर पुष्पार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस मौके पर ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर डॉ़ संतोष कुमार, पूर्व प्रत्याशी महेंद्र चौहान, चिलकहर ब्लॉक संघ के प्रधान अध्यक्ष अभय कौशल, बबलू अंसारी, जिलासचिव बीरबल राम, रामजी गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, राजन कनौजिया, शैलेश चौधरी पप्पू, रिमोट साहनी, जयराम जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !