संगड़ाह : शामलात भूमि छिनने पर दलित महिला ने शुरू की नाहन तक पदयात्रा
संगड़ाह, 20 सितंबर : हिमाचल प्रदेश के संगड़ाह में राजकीय महाविद्यालय के समीप रहने वाली दलित महिला कमलेश देवी ने परिवार सहित डीसी कार्यालय (DC Office Nahan) तक बैंड बाजे के साथ पद यात्रा शुरू की है। आरोप है कि एक प्रभावशाली शख्स द्वारा परिवार की शामलात भूमि (Lease Land) को हथिया लिया गया है। महिला का कहना है कि उनका 70 साल पुराना कब्जा हटाया गया है।
पदयात्रा पर निकली दलित महिला कमलेश देवी।
बुधवार दोपहर सवा 12 बजे प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किंकरी देवी पार्क (Kinkari Devi Park) से महिला ने जिला मुख्यालय नाहन की 65 किलोमीटर की की पदयात्रा शुरू की।
कमलेश देवी ने कहा कि उपमंडल संगड़ाह के अलावा सिरमौर के गिरिपार में उनके जैसे दर्जनों दलित परिवारों को प्रभावशाली लोगों द्वारा शामलात जमीनों से बेघर किया जा रहा है, मजबूर होकर यह आंदोलन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन ने दर्जनों शिकायतों को अनसुना किया है, जिसके चलते अब गाजे-बाजे के साथ डीसी के दरबार में ज्ञापन देने जा रही है।
किंकरी देवी के समुदाय से संबंध रखने वाली कमलेश ने कहा कि वह केवल अपने परिवार के साथ यह जंग शुरू कर रही है, मगर आने वाले दिनों में गिरिपार अनुसूचित जाति समिति, भीम आर्मी व दलित शोषण मुक्ति मंच से भी मदद की अपील करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है।
सौजन्य: एम बी एन न्यूज़
नोट : समाचार मूलरूप से एम बी एन न्यूज़ में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित!