परिचय देने में भूल की तो 9 साल के बच्चे को आवासीय स्कूल में टीचर ने पीटा, मामला दर्ज
जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में एक निजी आवासीय विद्यालय में बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. इसे लेकर बच्चे की मां ने शिवदासपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
जयपुर. शिवदासपुरा इलाके में एक आवासीय स्कूल में 9 साल के बच्चे के साथ टीचर्स द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बच्चे की मां ने शिवदासपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण साझा अभियान के पदाधिकारियों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
शिवदासपुरा थाने के उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद के अनुसार मालवीय नगर निवासी सोनिका शर्मा ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा शिवदासपुरा इलाके की एक निजी स्कूल में पढ़ता है. उसके साथ स्कूल के विक्रांत, विकास और हिमांशु ने बेरहमी से मारपीट की. रिपोर्ट में आरोप है कि उसके साथ 11 सितंबर से मारपीट की जा रही है और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. जबकि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. वह 17 सितंबर को अचानक स्कूल पहुंची तो पहले उससे मिलने नहीं दिया गया. काफी जोर देने पर जब वह बेटे से मिलने पहुंची तो पता चला कि बेटा बेसुध हालत में है. इसके बाद वह उसे घर लेकर आई तो बेटे ने पूरी घटना की जानकारी दी. इस पर वह सोमवार को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंची.
इसी साल जुलाई में लिया था प्रवेशः
राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण साझा अभियान के राज्य समन्वयक विजय गोयल के अनुसार, 9 साल के बच्चे ने परिचय देने में भूल कर दी तो टीचर को इतना गुस्सा आया कि उसके साथ बेंत से बुरी तरह मारपीट की गई. जिससे उसके हाथ-पैर सूज गए हैं. इस आवासीय स्कूल में 70 बच्चे हैं. जिन्हें सैनिक स्कूल में भर्ती होने का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिस बच्चे के साथ मारपीट की गई. उसे इसी साल जुलाई में प्रवेश दिलाया गया था. जहां उसके साथ मारपीट की गई है. इस घटना से बच्चा अभी अवसाद में है. उन्होंने इस मामले में शिक्षा विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सौजन्य : Etv bharat
नोट : समाचार मूलरूप से etvbharat.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !