बलिया में दलित किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
बलिया (उप्र) 17 सितम्बर (भाषा) बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी को कथित रूप से अगवा कर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को छह सितम्बर को उसी के गांव के सचिन राजभर (23) ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर सचिन के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की अपहरण से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि पुलिस ने गत 13 सितंबर को किशोरी को थाना क्षेत्र के सुपापाली गांव से मुक्त करा लिया था और किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि सचिन ने उसे अगवा कर लिया था तथा उसके साथ बलात्कार किया था।
उन्होंने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 ( दुष्कर्म) के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम तथा अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की सुसंगत धाराएं भी जोड़ दीं।
मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सचिन को रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के मलप मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य : Ibc24
नोट : समाचार मूलरूप से ibc24.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !