IAS Tina Dabi: UPSC टॉपर से मां बनने तक के सफर में कोर्ट मैरिज, तलाक व दुबारा शादी की पूरी कहानी
IAS Couple Tina Dabi Pradeep Gawande Child: साल 2016 में 10 मई को यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2015 का अंतिम परिणाम घोषित किया। 1078 उम्मीदवारों में से दिल्ली की टीना डाबी ने नंबर एक रैंक हासिल की। महज 22 साल की उम्र में दलित लड़की टीना डाबी का यूपीएससी टॉपर बनना देशभर में सुर्खियां बना।
अब 15 सितंबर 2023 को टीना डाबी मां बनकर फिर चर्चा में हैं। यूपीएससी टॉपर से मां बनने तक की टीना डाबी की पूरी कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म सरीखी है। इसमें प्यार व जुदाई है और जिंदगी की नई शुरुआत भी।
टीना डाबी की लव स्टोरी
सिविल सेवा परीक्षा 2015 में सकेंड टॉपर जम्मू कश्मीर के रेलवे अधिकारी व अनंतनाग के गांव देवेपोरा मट्टन निवासी अतहर आमिर उल शफी खान ने दूसरी रैंक हासिल की। टीना डाबी व अतहर आमिर खान टॉपर होने की वजह से एक-दूसरे के करीब आए। IAS की ट्रेनिंग के लिए LBSNAA पहुंचे तो दिल दे बैठे। ट्रेनिंग के बाद टीना व आमिर राजस्थान कैडर में आ गए। टीना अजमेर में सहायक कलेक्टर (अंडर ट्रेनी) व अतहर सहायक कलेक्टर (ट्रेनी) जयपुर बने।
टीना डाबी की पहली शादी
राजस्थान में पोस्टिंग के दौरान 20 मार्च 2020 को टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन की कोर्ट में प्रेम विवाह किया।
टीना डाबी ने नौ अप्रेल 2020 को सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की और अपनी शादी की जानकारी शेयर करते हुए लिखा था ‘कोर्ट मैरिज एट जयपुर’।
7 अप्रैल 2018 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्लब में धार्मिक रीति रिवाज से भी दोनों ने शादी की। 17 अप्रैल 2018 को दिल्ली के अशोक रोड स्थित बंगला नंबर 5 में शादी समारोह का जश्न मनाया गया।
शादी के बाद टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में ‘खान’ सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जोड़ा।
टीना डाबी अतहर आमिर का तलाक 17 नवंबर 2020 दोनों ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि अब दोनों साथ नहीं रह सकते। हमारी शादी को शून्य घोषित किया जाए।
जयपुर कोर्ट से टीना डाबी व अतरह आमिर खान का 10 अगस्त 2021 को तलाक हो गया। फिर अतहर राजस्थान कैडर छोड़कर डेपुटेशन पर जम्मू कश्मीर चले गए। तलाक के बाद टीना डाबी राजस्थान में ही रहीं।
जैसलमेर जिला कलेक्टर भी बनीं। यहीं से 5 जुलाई 2023 से मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं। टीना डाबी की प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी अतहर आमिर से तलाक के बाद टीना डाबी की जिंदगी में राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे आए। प्रदीप गवांडे और टीना डाबी की नजदीकियां कोरोना की दूसरी लहर में उस वक्त बढ़ी जब दोनों स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे। सात माह तक एक दूसरे के साथ लंच करते जान पहचान बढ़ी।
दोस्ती प्यार में बदली और साल 22 अप्रैल 2022 को जयपुर में टीना डाबी व प्रदीप गवांडे ने शादी कर ली। प्रदीप गवांडे मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं। प्रदीप गवांडे की पहली और टीना डाबी की दूसरी शादी। टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ जबकि डॉ. प्रदीप के. गवांडे 9 दिसम्बर 1980 को जन्मे। अब टीना व प्रदीप पहली बार माता-पिता बने हैं।
टीना डाबी का परिवार टीना डाबी का परिवार मूलरूप से मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाले हैं। ये कांबली अनुसूचित जाति से ताल्लुक रहते हैं। वर्त्मान में डाबी परिवार दिल्ली में रहता है। टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में प्रबंधक रहे हैं। मां हिमानी डाबी मूल रूप से मराठी हैं। IES से VRS ले रखा है। टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर में आईएएस हैं। रिया डाबी ने यूपीएससी 2021 में 15वीं रैंक हासिल की थी। रिया डाबी ने जून 2023 में दिल्ली निवासी आईपीएस मनीष कुमार से शादी की है। रिया डाबी के बैच में ही आईपीएस बने मनीष कुमार को महाराष्ट्र कैडर मिला था। शादी के बाद ये भी राजस्थान कैडर में आ गए।
सौजन्य : One india
नोट : समाचार मूलरूप से oneindia.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !