बलिया में चाकू से गोदकर युवक की हत्या:साथी गंभीर रूप से घायल, दिनदहाड़े घटना को दिया गया अंजाम
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलकहर गांव की दलित बस्ती में बदमाशों ने चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय मौके पर दल बल के साथ पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया है।
संदीप राम उर्फ लड्डू (32) पुत्र स्व. वीर बहादुर की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। जबकि विकास पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता स्व. वीर बहादुर चिलकहर गांव के पूर्व प्रधान थे।
सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि शुक्रवार को गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस बीच विवाद में चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गयी है। वहीं दूसरा युवक घायल हुआ है। जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेन्टर भेजा गया है। तहरीर मिल रही है। तहरीर मिलते ही अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Manay bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !