गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल के बल पर दिया था वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तमंचे के बल पर गैंगरेप के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा आरोपी अब भी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह कड़ा धाम देवी दर्शन कर घर लौट रही थी तभी दो युवकों ने कार में लिफ्ट देने के नाम पर जंगल ले गए और पिस्टल दिखाकर गैंगरेप किया. शोर मचाने पर आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया था.
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि एक आरोपी जिला पंचायत सदस्य है. जगह-जगह छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में शामिल अन्य की तलाश में जुटी है. पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्तौल भी बरामद कर ली है. जिसका इस्तेमाल महिला को धमकाने के लिए किया गया था.
गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता ने अपने 164 के बयान में मारपीट व दलित उत्पीड़न की बात बताई थी. जिसके आधार पर मुकदमे में मारपीट व दलित उत्पीड़न की धाराओं को बढ़ाया गया. आरोपी के खिलाफ धारा कड़ा धाम पुलिस ने 376 D/504/506 दर्ज किया था.
पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी
164 के बयान के 323 एवं 3(2) (5) / 3 (1)घ एससी एसटी एक्ट की धारा भी इस केस में जोड़ी गईं. मुखबिर की सूचना पर आरोपी शेर मोहम्मद उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके दूसरे सहयोगी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशन करने के बाद जेल भेज दिया है.
सौजन्य : Aajtak
नोट : समाचार मूलरूप से aajtak.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !