प्रधान पति की दबंगई से परेशान दलित परिवार कर रहे गांव से पलायन
बरेली। शीशगढ़ में प्रधान पति से परेशान होकर दलित परिवारों के पलायन का मामला सामने आया है। एक्स (ट्वीटर) पर शिकायत कर एक वीडियो साझा किया गया है। जिसमें दलित परिवार प्रधान की प्रताड़ना से तंग आकर पलायन करने की बात कह रहा है। अधिकारियों ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
झूठे मुकदमे में जेल भेजने पर दी धमकी
शीशगढ़ के ग्राम मीरपुर निवासी मुकेश ने बताया कि उन्होंने गांव के प्रधान पति के 10 बीघा खेत में गेहूं की कटाई की थी। उनके हिस्से के गेहूं उन्हें नहीं दिए गए। विरोध पर आरोपी झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रहा है। जिस कारण उनका परिवार सहमा हुआ है। मंगलवार को मुकेश के घर पहुंचे आरोपी ने गांव छुड़ाने की धमकी दे डाली। वहीं मीरपुर गांव के ही भूपराम ने बताया कि प्रधान पति और उसके साथी उनकी गैर मौजूदगी में घर में घुसकर गाली गलौज करते है। आरोपी पूर्व में फर्जी मुकदमा लिखा चुका है।
हिन्दूवादी नेता संग घूमने पर दी हत्या की धमकी
उसके मुस्लिम साथी धमकी देते है हिन्दूवादी नेता के साथ घूमने पर हत्या कर देंगे। उन्होंने बताया कि दबंगों के डर के कारण वह गांव से पलायन कर रहे है। उधर, मीरपुर गांव के ही लाखन ने बताया कि उनके गांव का प्रधान पति और उसके साथी आए दिन प्रताड़ित करते रहते है। विरोध करने पर उन्हें सुबह तक गांव न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी मिली। जिस कारण वह पलायन कर रहे है। शीशगढ़ इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों लोगों की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
सौजन्य : Patrika
नोट : समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !