सीधी के बाद शहडोल में जुल्म, मजदूरी कर लौट रहे दलित को 3 दबंगों ने पीटा, अस्पताल में भी आ धमके
शहडोल. सीधी में पेशाब कांड फिर इंदौर में आदिवासी नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई. एमपी में आदिवासियों और दलितों के साथ अत्याचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब शहडोल में भी मजदूरी कर लौट रहे एक दलित युवक को बेरहमी से पीटने की खबर सामने आई है|
मध्यप्रदेश में आदिवासियों और दलितों के साथ अत्याचार की घटनाओं की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. अब शहडोल जिले के कोतवाली थाना इलाके के पुरानी बस्ती से दलित प्रेम चौधरी के साथ मारपीट की गई है. जानकारी के मुताबिक प्रेम चौधरी को उसी के इलाके के रहने वाले तीन दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया. दोनों के बीच कोई पुरानी रंजिश है. दबंगों ने उसकी लात-घुसे और बेल्ट से जमकर मारपीट की. साथ ही धारदार हथियार से हमला कर दिया. फिलहाल घायल प्रेम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
बदमाशों ने अस्पताल में भी किया हमला
पीड़ित प्रेम चौधरी ने बताया कि वह मजदूरी करके घर वापस आ रहे थे. तभी उन पर तीन दबंगों ने अचानक हमला कर दिया. उनके साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे. आरोपियों ने लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पीटा और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. फिर गंभीर रूप से घायल प्रेम चौधरी को इलाज के लिए अस्पलात ले जाया गया. आरोपी अस्पलात भी आ धमके और दलित से मारपीट करने की कोशिश करने लगे|
पुलिस ने हल्की धाराओं में दर्ज किया मामला
दबंगों के इस अत्याचार और मारपीट से प्रेम चौधरी और उनका परिवार दहशत में है. वे रो-रोकर शासन से मदद की गुहार लगा रहा हैं. उधर पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला कर लिया है. आरोपी अभी भी फरार हैं. पीड़ित प्रेम चौधरी का कहना है उनके साथ-साथ उनके परिवार पर भी जानलेवा खतरा बना हुआ है|
सौजन्य :न्यूज़ 18
नोट : समाचार मूलरूप से hindi.news18.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !