युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी एक दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल परीक्षण और डीएनए संकलन के बाद दोनों का चालान किया गया है। मामले की विवेचना सीओ सिटी की ओर से की जा रही है।
बताया गया कि थाना क्षेत्र निवासी दलित युवती का पड़ोसी जनपद बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र स्थित बेलवा बाघनाला हालपता आवास विकास कालोनी अमानीगंज अयोध्या निवासी राज द्विवेदी से प्रेम प्रसंग था। युवती का आरोप है कि उसको नशीला पदार्थ खिला राज और उसके दोस्त मूल निवासी महराजगंज के रजपलिया हालपता डिफेन्स कालोनी सहादतगंज के आयुष पांडेय ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की।
शिकायत पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिलाने,मारपीट, गाल-गलौच-धमकी,तथा ऐसी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। थाना प्रभारी केके मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।
सौजन्य : Next khabar
नोट : समाचार मूलरूप से nextkhabar.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !