बयाना में दलित छात्र की पिटाई का मामला:स्टूडेंट के भाइयों समेत 26 के खिलाफ स्कूल में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज
भरतपुर के बयाना कस्बे के भीमनगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दलित छात्र की पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है। शिक्षक गंगाराम गुर्जर पर दलित छात्र की पिटाई का आरोप है। इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई कर दी थी।
अब शिक्षक गंगाराम ने छात्र के दो भाइयों समेत स्कूल में घुसकर हमला करने वाले 26 लोगों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है।
शिक्षक गंगाराम ने रिपोर्ट में बताया- कैंपर से पानी भरने को लेकर कुछ बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिन्हें समझाइश कर क्लास में भेजा था। अगले दिन एक बच्चे के परिजन और करीब 200 ग्रामीण स्कूल में घुस आए और पुलिस की मौजूदगी में लात-घूसों और चप्पल से मारपीट की। मेज को उठाकर ऊपर पटक दिया और उपस्थिति रजिस्टर फाड़ दिया।
एफआईआर में पीड़ित छात्र के दो भाइयों रनसिंह, समय सिंह सहित कॉलोनी के लोगों जगदीश, सुनील, रामजीलाल, दीपचंद, रेवती, दानसिंह, बाबूलाल, कृष्ण कुमार आदि 26 लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
गौरतलब के स्कूल में स्टाफ के वाटर कैंपर से पानी पीने की बात को लेकर टीचर ने कथित तौर पर बच्चे की पिटाई कर दी थी। मामले में छात्र के भाई की ओर से एससी एसटी एक्ट में टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया।
शिक्षक संगठन ने जताया रोष
उधर,मामले में टीचर की गिरफ्तारी के बाद शिक्षक संगठन उसके पक्ष में लामबंद होने लगे हैं। राष्ट्रीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने एसडीएम अमीलाल यादव को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक मामले की निष्पक्ष जांच कराने और शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
शिक्षकों ने नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव के आरोपों को निराधार बताया। शिक्षकों ने कहा कि अध्यापक गंगाराम ने केवल बच्चों को अनुशासनहीनता करने पर टोका था।
छात्र के परिजनों की ओर से एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग किया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले में जल्दबाजी करते हुए जांच पूरी किए बिना ही राजनीतिक दबाव में आकर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
इस अवसर पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मानसिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह विधूड़ी, मंत्री मनीष भारद्वाज, ओंकार तिवारी, अंजना जिंदल आदि मौजूद रहे। एसडीएम अमीलाल यादव ने बताया कि पुलिस को मामले में निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए जाएंगे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !