आगरा में दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट:पीड़ित ने एसीपी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
आगरा के बाह क्षेत्र के अंतर्गत केनरा बैंक के पास अपने वाहन में सवारी बिठाते समय दबंग ठेकेदारों ने दलित व्यक्ति के साथ गाली-गलौज का विरोध करने पर जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। दहशत में आए पीड़ित ने दबंग के खिलाफ एसीपी बाह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार तपेंद्र कुमार पुत्र चंद्र जाटव निवासी गांव लाल का पुरा थाना पिनाहट ने सोमवार को एसीपी बाह को दिए प्रार्थना पत्र में अवगत कराते हुए आरोप लगाया है कि सुबह वह बाह किसी काम से गया था। कस्बा के केनरा बैंक के पास उसने अपनी कार खड़ी कर सवारी को बैठा रहा था। तभी वहां प्राइवेट स्टैंड का दबंग ठेकेदार सोनू यादव निवासी गांव मंसूरपुरा विक्रम पर एवं शिब्बू ठाकुर आया और जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर उक्त दबंग लोगों ने जमकर दलित युवक के साथ मारपीट की एकत्रित लोगों ने युवक को किसी तरह बचाया। दबंगों द्वारा कानूनी कार्रवाई करने पर पीड़ित युवक को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। दबंग गुंडा और अपराधी किस्म के व्यक्ति है। दबंगई के बल पर कस्बा बाह में गाड़ियों से जबरन अवैध वसूली करते हैं। अवैध वसूली का अड्डा लगातार चल रहा है। धमकी मारपीट से दहशत में आए पीड़ित ने एसीपी बाह कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर उक्त दबंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !