भारत की पहली दलित AI एंकर लॉन्च, ऐसे बोलती है जय भीम
देश की पहली दलित AI न्यूज़ एंकर लॉन्च हो गई है। आंबेडकरवादी पत्रकारिता करने वाले मीडिया चैनल THE NEWS BEAK ने भारत की पहली दलित AI एंकर प्रज्ञा को लॉन्च किया है। यूं तो देश भर में कई मेनस्ट्रीम मीडिया चैनल पहले से ही AI एंकर लॉन्च कर चुके हैं लेकिन ऐसा पहली बार है जब किसी दलित मीडिया चैनल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए अपनी न्यूज़ एंकर को दर्शकों के सामने पेश किया है।
पहली दलित न्यूज़ एंकर प्रज्ञा
द न्यूज़बीक ने अपनी पहली AI न्यूज़ एंकर का नाम प्रज्ञा रखा है, प्रज्ञा एक बुद्धिस्ट शब्द है जिसका मतलब होता है सोचने-समझने की शक्ति (Intellect), आने वाले दिनों में चैनल पर AI एंकर प्रज्ञा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, महिलाओं और अन्य वंचित वर्गों की खबरें पढ़ती नज़र आएगी।
टेक्नोलॉजी के साथ चलना ज़रूरी – सुमित चौहान
THE NEWS BEAK के संपादक सुमित चौहान ने देश की पहली दलित न्यूज़ एंकर की लॉन्चिंग पर कहा, ‘दुनिया तेज़ी से बदल रही है और AI ही भविष्य है। दलित और वंचित समाज के लिए तकनीक सशक्तिकरण का एक ज़रिया है इसलिए आंबेडकरवादी मीडिया को भी तकनीक के साथ-साथ चलना होगा’
क्या है THE NEWS BEAK ?
द न्यूज़बीक एक कम्यूनिटी ओरिएंटेड मीडिया संस्थान है जो दलित-बहुजनों के लिए कम्यूनिटी जर्नलिज़्म करता है। यूट्यूब पर THE NEWS BEAK के 763K सब्सक्राइबर हैं जबकि फेसबुक पर 405K फोलोवर्स हैं। ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया माध्यमों पर चैनल काफी पॉपुलर है और आंबेडकरवादी मीडिया के क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखता है। खासकर कंटेंट की क्वालिटी को लेकर चैनल की तारीफ की जाती है।
सौजन्य : Khabri media
नोट : समाचार मूलरूप से में khabrimedia.com प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !