प्रिंसिपल ने छात्र को धूप में खड़ा रखा! घर आते समय दलित छात्र की हुई मौत, परिजनों का बड़ा आरोप
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मीरगंज थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौटते समय
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मीरगंज थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौटते समय दलित छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है. मृत छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने छात्र का शव पुलिस चौकी पर रखकर प्रदर्शन किया है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजन की तहरीर पर स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल ने बच्चे को धूप में खड़ा किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरहू गांव का निवासी आयुष सरोज कंजन बालिका इंटर कालेज बंधवा बाजार मीरगंज में कक्षा 10 का छात्र था. वह हर दिन की तरह शनिवार को भी साइकिल से स्कूल गया था.
मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि कॉलेज में किसी बात को लेकर प्रिंसिपल ने आयुष को धूप में एक घंटे खड़े रहने की सजा दे दी. बेटा तेज धूप में काफी देर तक खड़ा रहा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. थोड़ी देर बाद जब स्कूल की छुट्टी होने लगी तब वह साइकिल से घर के लिए निकला पड़ा|
परिजनों का कहना है कि रास्ते में बेटे की तबीयत खराब हो गई. बेटा सड़क के किनारे एक व्यक्ति के घर के बाहर तख्त पर लेट गया. खबर मिलते ही परिजन उसे एक डॉक्टर के यहां ले गए. मगर डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया|
केस हुआ दर्ज
बता दें कि छात्र की संदिग्ध हालत में मौत होने पर परिजनों ने भारी हंगामा किया है. परिजनों संग ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के पास शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मृत छात्र के परिजन की तहरीर के आधार पर स्कूल प्रबंधक और स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.”
सौजन्य :यू पी तक
नोट : समाचार मूलरूप से uptak.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !