पलवल: नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर महिला से दुष्कर्म
पलवल, पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र निवासी 6 बच्चों की मां के साथ जिला नागरिक अस्पताल में रेप करने का मामला सामने आया है. महिला को अस्पताल की तीसरी मंजिल पर ले जाकर जाति सूचक गालियां दी गईं. साथ ही मारपीट कर आरोपी ने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. चांदहट थाना Police ने Sunday को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एएसपी के पास भेज दिया है|
जांच अधिकारी एएसपी जसलीन कौर ने बताया कि दलित समाज की एक महिला ने दी शिकायत में कहा कि उसके पति व गांव के जय प्रकाश नामक व्यक्ति की अच्छी दोस्ती थी. दोनों का आपस में एक-दूसरे के घर आना जाना था. इसी दौरान पीड़िता का पति ज्यादा बीमार रहने लगा. इसी दौरान आरोपी जय प्रकाश से उसके संबंध बन गए.
वह जय प्रकाश के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी, जिसके कागजात भी पीड़िता ने तैयार करा लिए थे. इसी दौरान पीड़िता का बेटा बीमार हो गया. वह उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल में ले आई और दाखिल कर दिया. इसी दौरान आरोपी जय प्रकाश उसके बेटे को देखने के लिए अस्पताल आया था. जय प्रकाश के आने के बाद पीड़िता अपने बेटे के लिए ठंडा पानी लेने के लिए जा रही थी.
जय प्रकाश ने ठंडा पानी तीसरी मंजिल पर बताया. पीड़िता जब अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पहुंची तो आरोपी वहां पहुंच गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसकी शिकायत पीड़िता ने चांदहट थाना Police को दी|
सौजन्य : उदय किरण
नोट : समाचार मूलरूप से मेंudaipurkiran.in/hindi प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !