मकान के विवाद में दलित महिला को पीटा, वीडियो वायरल
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे में वार्ड संख्या 11 में मकान निर्माण को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी दंपति ने पुत्रों के साथ मिलकर दलित महिला को जमकर पीटा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दंपति सहित चार को नामजाद करके दलित उत्पीड़न एक्ट सहित अन्य धाराओं एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होते ही दंपति पुत्रों सहित भूमिगत हो गए हैं। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसका हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।
कस्बे के वार्ड संख्या 11 ऊंछा थोक निवासी दलित जयदेवी पत्नी स्व.भैरव प्रसाद ने बताया कि वह 28 अगस्त को सुबह 9:30 बजे अपने मकान का निर्माण करा रही थी, तभी पड़ोसी रमजान खान, उसकी पत्नी जुलेखा, पुत्र बाबू खान, बहू सना पत्नी शेरा खान आ धमके और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीटकर जमीन पर गिरा दिया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच उसका पुत्र आ गया तो सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दंपति के साथ उसके बेटे, बहू के खिलाफ दलित उत्पीड़न एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जिसके बाद आरोपी भूमिगत हो गए हैं। थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। उधर, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से में livehindustan.com प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !