राजस्थान में 2 दलितों की बोलेरो से कुचलकर हत्या, एक की हालत गंभीर
राजस्थान में दलितों के साथ अपराध के मामले कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं. डीडवाना-कुचामन जिले में दो दलित युवकों की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दलितों के साथ हुई यह दर्दनाक घटना डीडवाना-कुचामन जिले के राणासर गांव की है. तीनों युवक गांव के पास ही एक धार्मिक मेले में गए हुए थे. वहां से तीनों युवक बाइक से वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान एक होटल में दलित युवकों की कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद तीनों युवक बाइक से घर जाने लगे. इधर, गुस्साए दबंगों ने इन तीनों युवकों का कार से पीछा किया. पीछा करने के दौरान ही दबंगों ने अपनी बोलेरो कार से बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने के बाद तीनों युवक बाइक से नीचे गिर गए.
दो युवकों की मौके पर मौत, एक घायल
तभी कार में सवार दबंगों ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी. दो दलित युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कार से युवकों को कुचलने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी.
घटना को लेकर दलित समाज ने जताई नाराजगी
वहीं, दलित युवकों की कार से कुचलकर हत्या किए जाने के बाद ग्रामीणों में रोष का माहौल है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन
इस पूरे मामले पर डीडवाना-कुचामन के एसपी प्रवीण नायक ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल से मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
सौजन्य : Tv9 hindi
नोट : समाचार मूलरूप से में tv9hindi.com प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !