दलित बालक को कुँए में उल्टा लटकाया एवं बिजली का लगाया करन्ट
चित्तौड़गढ़ 28 अगस्त 23 भारतीय दलित साहित्य अकादमी के सदस्यों ने अम्बेडकर विचार मंच के संयोजक एवं संस्थापक छगन लाल चावला के नेतृत्व में दलित बाल श्रमिक के परिवार से मुलाकात की ।
भारतीय मिशन मीडिया के प्रतिनिधि एवं अकादमी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि छोटा खेड़ा थाना पारसोली के दलित परिवार के मुखिया कालू सालवी ने कहा मेरे बालक पूरण को होटल संचालक ने बाल श्रमिक के रूप तीन महीने से रखा है होटल संचालक ने रुपये चोरी का इल्जाम लगा कर बालक को लाठी, डंडे से मारपीट की । पीठ एवं कूल्हे पर करन्ट लगाया । अभियुक्तों ने बालक कुँए में उल्टा लटकाया ।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के महासचिव बाबू लाल ने सरपंच भँवर सिंह राणावत से घटना पर चर्चा की एवं उन्हें पीड़ित परिवार की चिकित्सीय सहायता के लिए धन्यवाद दिया।। डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने परिवार ढाढ़स देते हुए बालक के परिवार को फल एवं दुध के लिए आर्थिक सहायता दी। एवं कहा कि परिवार सहमा हुआ है इस तरह अमानवीय घटना की भारतीय दलित साहित्य अकादमी निन्दा करती हैं ।
जिला प्रशासन से परिवार को सुरक्षा की मांग की है। इस अवसर पर गाँव के सरपंच भँवर सिंह राणावत , हर्ष वर्धन सिंह ,भीम राज मेघवंशी, प्रभु लाल सालवी, गोपाल सालवी, नाथू लाल सालवी, बच्चे की मां टम्मा ,दामा सालवी उपस्थित रहे।
सौजन्य : Live aaryaavart
नोट : समाचार मूलरूप से में liveaaryaavart.com प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !