फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश कुमार, INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक में सीटों के बंटवारे पर लगेगी मुहर
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुंबई में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला हो सकता है। लोकसभा चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके लिए पार्टी नेताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लेकिन उनके चुनाव लड़ने का फैसला INDIA गठबंधन के मुंबई बैठक में लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री फूलपुर के अलावा बिहार की भी किसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
राजनीति जानकार ये बात अच्छे से जानते हैं कि यूपी भाजपा का अभेद किला बन चुका है। पिछले 4 चुनावों के दौरान गैर-जाटव दलित और गैर यादव OBC वोटर पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं। भाजपा के इसी समीकरण को ध्वस्त करने के लिए नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि इस सीट पर पटेल मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं और नीतीश कुमार भी इसी जाति से आते हैं। ऐसे में INDIA गठबंधन के नेता ये मान कर चल रहे हैं कि नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर वह भाजपा के समीकरण को ध्वस्त कर सकते हैं।
नीतीश कुमार ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुंबई में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला हो सकता है। ऐसे में सियासी गलियारों में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के यूपी की फूलपुर सीट या बिहार में ही किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने की बात तय हो सकती है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमको व्यक्तिगत तौर पर कुछ नहीं चाहिए। हम तो चाहते हैं सभी को एकजुट करना।
जानकार मानते हैं कि यदि मुंबई की बैठक में सीटों के बंटवारे पर बात होती है, तो यह बात भी साफ हो सकती है कि सीएम नीतीश फूलपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। साथ ही इस बैठक से यह बात भी साफ हो सकती है कि महागठबंधन की जीत होने पर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी किस तरह या किस फॉर्मूले की तहत की जाएगी।
बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने एक दिन पहले ही नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी और फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया था। श्रवण ने कहा था कि नीतीश कुमार की एक ही इच्छा है कि अगला प्रधानमंत्री INDIA गठबंधन से ही बने। उनकी व्यक्तिगत इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है। यहां के लोग चाहते और बोलते हैं कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ें।
सौजन्य : Dainik bharat24
नोट : समाचार मूलरूप से dainikbharat24.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !