मेरठ में शरारती तत्वों ने डा. आंबेडकर का फ्लेक्स फाड़ा:दलित समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन, थाने पर हंगामा, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
मेरठ के नई बस्ती में मंगलवार दोपहर को शरारती तत्वों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगा फ्लेक्स काट दिया। घटना को लेकर दलित समाज के लोगों ने नाराजगी दिखाई। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं और कॉलोनी वासी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में सार्वजनिक स्थल पर बाबा साहब की तस्वीर का फ्लेक्स लगा हुआ था। आरोप है कि शरारती तत्वों ने दलित समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए यह कृत्य किया है। बाबा साहब की फ्लेक्स के साथ छेड़छाड़ की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जैसे ही घटना की जानकारी दलित समाज के लोगों को हुई तो काफी संख्या में महिलाएं व कॉलोनी वासी थाने पहुंचे और जमकर हंंगामा किया।
कॉलोनी वासी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार से मिले और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तहरीर के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से कोई जारी नहीं मिली है, फिर भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !