कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का पलटवार, शाह को दिया 53 साल का हिसाब
सागर/ भोपाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के सागर से प्रदेश में चुनाव शंखनाद कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने यहाँ देश और प्रदेश बचाने की अपील की। साथ ही कहा कि जनसभा में उमड़ा ये जनसमूह परिवर्तन की गवाही है और प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने खड़गे ने आगे कहा कि मोदी जी को चुनाव में संत रविदास याद आए। ये वोट के लिए कुछ भी करते हैं, यहां भी वही किया। सागर में रविदास के नाम पर मंदिर बनाने का वादा किया, लेकिन दिल्ली में 14 अगस्त 2019 को बुलडोजर चलाकर रविवास मंदिर तोड़ दिया। मुंह में राम, बगल में छुरी। साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सागर में संत रविदास के नाम पर यहां विश्वविद्यालय खोला जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस सरकार के 53 कांग्रेस का हिसाब मांगे जाने पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैं रिपोर्ट देता हूं। यहां एक व्यक्ति 18 साल से हुकूमत कर रहा है उसके बाद भी प्रदेश पिछड़ा है। यहाँ तक कि मोदी जी ने साढ़े 13 साल गुजरात में हुकूमत किए और दिल्ली में उन्हें 10 साल होने जा रहे। फिर भी पौष्टिक आहार में सबसे पिछड़ा राज्य गुजरात है। बच्चे कमजोर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी और शिवराज सिंह चौहान का खाना कांग्रेस को गालियां दिए बगैर हजम नहीं होता। हमेशा कांग्रेस से हिसाब मांगते हैं। अरे, हमने कुछ किया है तो इसीलिए तुम प्रधानमंत्री हो। हमने संविधान – लोकतंत्र को बचाकर रखा। इसीलिए तो आप कुर्सी पर बैठे हो। आजादी से लड़ने वाले कौन हैं? क्या उस वक्त शाह और मोदी जी पैदा हो गए थे। हमारे करने के बाद ही सब कुछ आपको मिल रहा है।
दलित आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि में अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि आदिवासी के मुंह पर पेशाब करने वाला किस पार्टी का आदमी है? आप के राज में दलित असुरक्षित हैं। आप से उनकी हिफाजत नहीं होती, दलित के मुंह पर भाजपा का आदमी पेशाब करता है। उसके पैर धोकर आप उसे पवित्र करना चाहते हैं। इससे आपने उसका अपमान किया। हुकूमत को संभालने के लिए ऐसी हरकत होती रहती है।
इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज सरकार पर झूठी घोषणाओं का आरोप दोहराया। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह की झूठ की मशीन चल रही है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा। वे रोज घोषणाएं कर अपने 18 साल का पाप धो रहे हैं। जनता शिवराज जी की नाटक-नौटंकी पहचान चुकी है।
बता दें कि इससे पहले 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर में ही अनुसूचित जाति के लिए संत रविदास के 100 करोड़ रुपये के स्मारक-मंदिर की आधारशिला रखी थी और जनसभा को संबोधित किया था। अब यह कहा जा रहा है कि PM मोदी की सभा के 10 दिन बाद खड़गे की सभा से कांग्रेस बीजेपी को अपने गढ़ में डैमेज करने की रणनीति पर काम कर रही है।
बुंदेलखंड में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह और पन्ना जिले शामिल हैं, जिनमें 26 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 15 सीटें 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीतीं थी, जबकि कांग्रेस को नौ और सपा व बसपा को एक-एक सीट मिली थी। कहा यह भी जा रहा है कि खड़गे के साथ कांग्रेस की नज़र दलितों के लिए आरक्षित 35 सीटों पर है। साल 2018 में इन 35 सीटों में से बीजेपी ने 18 और कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं।
सौजन्य : Josh hosh
नोट : समाचार मूलरूप से joshhosh.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !