एसपीओ ने दलित युवक को शराब पिलाकर किया कुकर्म
हिसार : हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरवाला फ्लाइओवर के समीप Police के एसपीओ द्वारा शराब पिलाकर एक दलित युवक के साथ कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है. Police ने दलित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी.
Police को दी गई शिकायत में भाटला निवासी 26 वर्षीय युवक ने Sunday को बताया कि वह हांसी में वैल्डिंग का काम करता है. एसपीओ सुनील जिसकी कुलाना रोड Police लाइन पर ड्यूटी है, को पिछले पांच-सात दिन से जानता है. एसपीओ सुनील से उसकी दो-तीन बार ही मुलाकात हुई है. Saturday रात करीब डेढ़ बजे वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर हांसी से अपने घर गांव भाटला जा रहा था.
जब वह बरवाला फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो वहां पर एसपीओ सुनील खडा था. इस पर उसने पछा कि सर आप आज यहां पर कैसे खडे तो उसने कहा कि कोई उसका मोटरसाइकिल मांग कर ले गया है और उसे Police लाइन जाना है. इसके बाद एसपीओ सुनील उसके मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ गया और हम दोनों Police लाइन के अंदर बने एक मकान पर आ गए.
एसपीओ सुनील ने उसे शराब पिलाई. शिकायत के अनुसार वह दोनों कमरे के अंदर चले गए. उसके बाद एसपीओ सुनील ने उसके साथ कुकर्म किया. घटना के बाद वह रात के समय बाइक को धीरे धीरे चला कर अपने घर चला गया और सो गया.
सुबह उसकी पत्नी अर्चना के घर आने पर उसने रात की सारी घटना के बारे में बताया तो उसकी पत्नी ने छोटे भाई मंजीत को बुलाया और मेरी पत्नी व मेरा भाई मुझे उपचार के लिए हांसी नागरिक अस्पताल में लेकर आए. यहां पर उसका उपचार चल रहा है. पीड़ित ने बताया कि रात को शराब के नशे में उसे कोई होश नहीं था इसलिए रात को वह Police को शिकायत नहीं दे सका. Police ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है.
सौजन्य : Udaipur kiran
नोट : समाचार मूलरूप से udaipurkiran.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !