मुकदमा वापस न लेने पर युवक को दबंग ने धमकाया
(चेतना मंच) अमरपुर गांव में एक दबंग ने मुकदमा वापस न लेने पर दलित को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं धमकाने के बाद बदमाश दबंग ने नगेंद्र नाम के युवक को जाति सूचक शब्द कहे साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उस व्यक्ति को अपमानित भी किया।
धमकी और अपमानित होने के बाद पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ थाना इकोटेक-1 में मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में जान से मारने का धमकी और जाति सूचक शब्द के बारे में युवक ने पूरी शिकायत दर्ज कराई।
अमरपुर गांव निवासी नगेंद्र ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि गत 31 मार्च को गांव के ही सतीश नागर ने उसके परिवार की लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले में सतीश नागर के खिलाफ मारपीट छेड़छाड़ जान से मारने की धमकी तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे की वजह से सतीश नागर व उसका भाई श्रीपाल नागर उससे रंजिश मानते हैं। नगेंद्र के मुताबिक श्रीपाल नागर उन पर लगातार मुकदमे को वापस लेने का दवाव बना रहा है।
आए दिन श्रीपाल नागर उसके मोबाइल पर फोन कर मुकदमा वापस न लेनेे पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीडि़त के मुताबिक आरोपी दबंग व्यक्ति है और उसका बदमाशों के साथ उठना है। श्रीपाल नगर की दबंगई की वजह से उसका जीना मुहाल हो गया है। पीडि़त ने अपनी हत्या की भी आशंका जताई है।
सौजन्य : Chetnamanch
नोट : समाचार मूलरूप से chetnamanch.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !