मकान में बंदकर पीटा, चेहरे पर पेशाब करने का आरोप
भोजीपुरा। मध्यप्रदेश के सीधी की तरह थानाक्षेत्र के एक गांव में दलित युवक के चेहरे पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उसे मकान में बंद कर पिटाई की। इसके बाद चेहरे पर पेशाब कर दी। पुलिस को तहरीर भी दी गई है। हालांकि, पुलिस आरोप को झूठा बता रही है।
पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार के पास साढ़े तीन बीघा जमीन है। इसमें चार लोग हिस्सेदार हैं। मां और दो भाई अपने हिस्से की जमीन ग्राम प्रधान को बेच रहे हैं। ग्राम प्रधान उसके ऊपर भी अपना हिस्सा बेचने का दबाव बना रहा। उसने जमीन बेचने से मना कर दिया।
आरोप है कि इससे गुस्साए ग्राम प्रधान ने 14 अगस्त को राशन कार्ड बनवाने के नाम पर उसे घर बुलाया। इसके बाद एक कमरे में बंदकर पिटाई की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने के साथ चेहरे पर पेशाब कर दी। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
इस मामले में एसएसआई तेजपाल सिंह ने बताया कि हल्का इंचार्ज सूरज पाल सिंह को जांच के लिए गांव भेजा गया था। जांच में युवक की ओर से लगाए गए आरोप झूठे पाए गए।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !