मारपीट के बाद मिल रही धमकियों से दहशत में दलित परिवार
हमीरपुर। चिकासी थानाक्षेत्र के मगरौंठ गांव में दलित के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने वाले के खिलाफ कार्यवाही न होने पर पीड़ित परिवार ने गुरुवार को एसपी से फरियाद की। परिजनों का कहना है कि कार्यवाही न होने से आरोपी दरबाजे आकर जानमाल की धमकी दे रहा है।
चिकासी थानाक्षेत्र के ग्राम मंगरौठ निवासी सुशील ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बताया कि उनके पिता ऊदल बाल्मीकि बीते 14 अगस्त को गांव में बने मिनी सचिवालय से खतौनी लेने जा रहे थे। तभी तालाब समीप गांव के युवक ने रास्ते में रोक कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जिस पर पिता ऊदल ने मना किया तो कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने चिकासी थाना पहुंच उक्त के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। जिस पर चिकासी पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। स्थानीय पुलिस द्वारा युवक की गिरफ्तारी ना करने से अब वह दरबाजे आकर जानमाल की धमकी दे रहा है। जिससे उसका व उसके परिवार का गांव में रहना दुश्वार हो गया है। जिससे भयभीत परिजनों ने गुरुवार को मुख्यालय आकर एसपी को पत्र सौंपकर आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही की फरियाद की।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !