कोई बाल पकड़कर खींचा तो कोई हाथ-पैर…6 दरिंदों ने लड़की से की छेड़छाड़
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक दलित युवती के साथ हैवानियत का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो खुद आरोपियों द्वारा वायरल किया गया है. गांव के 6 लोगों पर युवती का अपहरण करने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. आरोपियों की दबंगई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो पीड़िता को रात में सोते समय चारपाई से उठा ले गए.
उसे किडनैप करके वो खेत में ले गए. जब वो युवती के साथ छेड़छाड़ करने तो उसने शोर मचाया. जिसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए. छेड़छाड़ के दौरान आरोपियों के खुद घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और वो 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है.
14 अगस्त का है पूरा मामला
पूरी घटना मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. आरोप है कि 14 अगस्त की देर रात ये घिनौनी वारदात हुई. पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी बेटी घर मे सो रही थी. गांव के 6 युवक घर में घुसकर उसे खेत में उठा ले गए. जब उसके साथ जबरदस्ती करने लगे तो उसकी आंख खुली, वह खुद को अंधेरे में खेत में पाकर चिल्लाने लगी. जिसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए.
आरोपियों ने खुद बनाया वीडियो
इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के साथ जमकर बर्बरता की. इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के साथ हैवानियत का वीडियो भी बनाया. पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी उसे खेत में छोड़कर भाग गए थे. अपने मकसद में नाकामयाब होने पर आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़िता की मां पुलिस के पास पहुंची. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कोई उसके बाल पकड़कर खींच रहा है, तो कोई उसका हाथ पकड़ा है तो कोई उसका पैर पकड़कर उसे जबरदस्ती खेत में ले जा रहा है.
घर पहुंचने के बाद मां को बताई आपबीती
आरोपियों के चंगुल से बचने के बाद डरी सहमी पीड़िता देर रात घर पहुंची और उसने मां को अपनी आपबीती बताई. पीड़िता की माने तो घटना के बाद और वीडियो वायरल होने से पहले ही वह पुलिस से शिकायत की गयी थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की थी. वहीं पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी उसकी बेटी को घर के अंदर से कैसे उठा ले गए कुछ पता नही चला.
मां ने दर्ज कराई शिकायत
मां ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने उसके ऊपर कोई दवा डालकर उसे बेहोश कर दिया होगा।. तभी उसे कुछ पता नही चला. मां ने बताया कि लोकलाज की वजह से वह चुप थी. लेकिन आरोपियों ने उसकी बेटी का वीडियो वायरल कर दिया. जिसकी वजह से उसे पुलिस से शिकायत करनी पड़ी. मां की तहरीर पर पुलिस ने गांव के 6 नामजद युवकों के खिलाफ छेड़छाड़, SC-ST समेत कई गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया है.
इस संबंध में जौंनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 14 अगस्त की रात मछलीशहर थाना क्षेत्र के एक गंव में 6 नामजद आरोपियों द्वारा एक लड़की के साथ गाली गलौज और छेड़छाड़ की गई. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ में केस दर्ज किया है. इसके साथ ही 5 लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
सौजन्य : Tv9 hindi
नोट : समाचार मूलरूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !