मायावती के भतीजे आकाश आनंद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर में छिड़ी जंग, बताने लगे एक दूसरे की हैसियत!
मीडिया ने चंद्रशेखर आजाद को चुनौती के तौर पर देखने के बारे में आकाश आनंद से सवाल पूछा था। इस पर मायावती के भतीजे ने भीम आर्मी चीफ को पहचानने से ही इनकार कर दिया था। आकाश ने कहा था कि वो ऐसे किसी को नहीं जानते। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को छोटा-मोटा भी कह दिया था।
लखनऊ। यूपी में अब दो दलित नेताओं में जंग छिड़ गई है। इनमें से एक बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद हैं और दूसरे दलित नेता भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण हैं। जंग की वजह आकाश आनंद का बीते दिनों दिया गया एक बयान है। अपने इस बयान में आकाश ने भीम आर्मी के चीफ को पहचानने से इनकार कर दिया था। अब चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने इसी मुद्दे पर आकाश आनंद पर पलटवार किया है। आकाश आनंद और भीम आर्मी चीफ के बीच शुरू हुई ये जंग लोकसभा चुनाव से पहले अगर और तेज हुई, तो इससे बीएसपी के लिए पश्चिमी यूपी में बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है।
मायावती के भतीजे आकाश आनंद के बयान पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एक न्यूज चैनल से कहा कि वो मायावती का सम्मान करते थे और करते रहेंगे। भीम आर्मी चीफ ने आकाश आनंद को नौसिखिया बताया। चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने कहा कि मायावती ने दलितों के हित के लिए जितना काम किया है, उसकी वजह से उनको हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वो पहले भी मायावती का सम्मान करते थे और आज भी करते हैं। किसी नौसिखिए की वजह से मायावती के प्रति सम्मान कम न होने की बात चंद्रशेखर आजाद ने कही। उन्होंने कहा कि पैसेवालों ने हमेशा गरीबों को जूते की तरह रखा है।
इस जंग की शुरुआत इस वजह से हुई कि बीते दिनों मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने चंद्रशेखर आजाद के बारे में बयान दिया था। विश्व आदिवासी दिवस पर मध्यप्रदेश में एक कार्यक्रम में आकाश पहुंचे थे। वहां मीडिया ने चंद्रशेखर आजाद को चुनौती के तौर पर देखने के बारे में आकाश आनंद से सवाल पूछा। इस पर मायावती के भतीजे ने भीम आर्मी चीफ को पहचानने से ही इनकार कर दिया था। आकाश ने कहा था कि वो ऐसे किसी को नहीं जानते। इसके अलावा उन्होंने चंद्रशेखर के लिए कहा था कि ऐसे छोटे-मोटे लोगों के लिए उनके पास समय नहीं है। आकाश ने ये भी कहा था कि हमारी अपनी जनता इतनी है। जिनके लिए हम काम कर रहे हैं। इसी पर अब चंद्रशेखर ने उनको नौसिखिया बता दिया है।
सौजन्य : Newsroom post
नोट : समाचार मूलरूप से newsroompost.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !