दलित सरपंच ने फहराया झंडा, तो दबंग ने शिक्षक की कर दी पिटाई
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय स्कूल के शिक्षक को सरपंच से झंडा वंदन कराने का कार्यक्रम महंगा पड़ गया। झंडा वंदन के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने यह कहते हुए शिक्षक की मारपीट कर दी कि तुमने ढीमर समाज के व्यक्ति से झंडा वंदन क्यों कराया? मामले में भितरवार पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी।
पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत
पुलिस से मिलीजानकारी के अनुसार, फरियादी दिलीप पिता नत्थीलाल जैन (40) निवासी वार्ड 8 भितरवार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम बसई में शिक्षक है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में झंडा वंदन का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बामरौल की सरपंच आरती माझी ने झंडा वंदन किया।
इसके बाद विद्यालय में बालक बालिकाओं का खाना चल रहा था। इसी समय ग्राम बसई का रहने वाला पुष्पेंद्र रावत आया और बोला कि तुमने ढीमर समाज से झंडा क्यों फहरवाया? मैंने कहा कि शासन के आदेश हैं कि सरपंच से ही झंडा फहरवाया जाए। इस कारण यह कार्यक्रम किया गया। वह मुझे गालियां देने लगा, जब मैंने उसे गाली देने से रोका तो उसने मेरे साथ डंडों से मारपीट कर दी।
जान से मारने की भी दी धमकी
विद्यालय के सरकारी कागज भी फाड़ दिए और धमकी देकर गया कि आगे से ऐसा किया तो जान से खत्म कर देगा। मामले को बढ़ता देख अन्य स्टाफ ने विवाद शांत कराया। मामले में भितरवार थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय का कहना है कि ग्राम बसई में झंडा वंदन के दौरान शिक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शिक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !