फ्री में नहीं दिया मुर्गा तो दबंगों ने चप्पल से दलित युवक को बुरी तरह पीटा
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मुर्गे को लेकर विवाद होने के बाद दबंगों ने एक दलित युवक को बीच सड़क पर चप्पलों से बुरी तरह पीट दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला नाराहट थाना क्षेत्र के डोंगरा का है. जामिनी बांध रोड पर विवाद होने के बाद युवक की पिटाई की गई है.
बताया जा रहा है कि सुजान अहिरवार नाम का युवक अपनी बाइक से गांव-गांव जाकर मुर्गा बेचने का काम करता है. इसी दौरान बीच रास्ते में नशे में धुत्त कुछ दबंगों ने उससे मुर्गा मांगा.
जब पीड़ित ने दंबगों से मुर्गे के बदले पैसों की मांग की तो आरोपी दबंग पैसे मांगने को लेकर नाराज हो गए. उत्तम और रहीश नाम के दोनों आरोपियों ने पीड़ित युवक सुजान अहिरवार को रास्ते मे रोककर चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.
इसके बाद जब पीड़ित ने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी तब आरोपियों ने उसे छोड़ा और मौके से फरार हो गये. इस दौरान किसी राहगीर ने दबंगों द्वारा मारपीट करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एडमिशन के बदले मांगा मुर्गा
बता दें कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी मुर्गे से जुड़ा एक विवाद सामने आया था. आरोप है कि सरकारी स्कूल में बच्चे को एडमिशन देने के बदले शिक्षकों ने उनके परिजनों से मुर्गे की डिमांड की थी.
इसके बाद मुर्गा मिलने पर स्कूल के टीचरों ने समय से पहले छात्रों को स्कूल से छुट्टी दे दी और उसके बाद स्कूल में ही शराब पार्टी करने लगे. ग्रामीणों ने टीचरों के शराब और चिकन पार्टी का वीडियो बना लिया.
ग्रामीण युवकों ने आरोप लगाया था कि दो बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए मुर्गा लिया गया था. शिक्षक उसी मुर्गे की पार्टी कर रहे थे. स्कूल को बंद कर बच्चों को बोल दिया गया कि छुट्टी हो गई.
सौजन्य : Aaj tak
नोट : समाचार मूलरूप से aajtak.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !