तमिलनाडु में दलित छात्र और उसकी बहन पर हंसिया से हमला, पुलिस ने छह नाबालिगों को पकड़ा
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक दलित किशोर और उसकी छोटी बहन पर हंसिया से हमला किया गया। इस घटना के विरोध में सड़क जाम करने के दौरान पीड़ित के एक रिश्तेदार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई जिससे तनाव और बढ़ गया। पुलिस ने दलित छात्र पर हमले के मामले में शुक्रवार को छह नाबालिग लड़कों को पकड़ा।
नेल्लई जिले के वल्लियूर स्थित कॉनकॉर्डिया गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 17 वर्षीय पीड़ित और उसकी 14 वर्षीय बहन पर उसी स्कूल के लड़कों के एक समूह ने अपने साथियों के साथ हमला किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीन नाबालिग स्कूल के छात्र हैं, जबकि अन्य तीन उनके साथी हैं। सिगरेट खरीदकर लाने से मना करने पर आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट की थी।
बहन ने इसकी जानकारी माता-पिता को देने के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया। घटना की शिकायत स्कूल प्रबंधन से किए जाने से नाराज आरोपियों ने रात करीब साढ़े दस बजे पीड़ित के घर में घुसकर हंसिया से हमला किया। भाई को बचाने में बहन भी घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !