महोबा में भाजपा नेता के बेटे की गुंडई : गिट्टी चुराने के शक में दलित युवक को बंधक बनाकर बंदूकों की बटों से पीटा
महोबा में भाजपा नेता के दबंग पुत्र की गुंडई का मामला सामने आया है। जिसमें पहाड़ के पत्थर चोरी के शक में अनुसूचित जाति के ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर बंदूकों की बटों से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया है। उसके कपड़े उतारकर उसे बुरी तरह से मारा गया है। स्थानीय पुलिस ने मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है। मगर एसपी के पास मामला जाते ही एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए चार दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पहाड़ों से ट्रक में गिट्टी भरकर गिट्टी को ढोता है
एसपी कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे इस व्यक्ति के शरीर में उभरे चोटों के निशान इसके साथ हुई हैवानियत की कहानी खुद बयां कर रहे हैं। इसे बंधक बना कर बुरी तरह से पीटा गया है। इस पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसे किस तरह से बंधक बना कर पीटा गया है।
दरअसल आपको बता दें कि महोबा में कबरई कस्बे का रहने वाला अनुसूचित जाति का 35 साल का बृजेंद्र कुमार पेशे से ट्रक चालक है। पहाड़ों से ट्रक में गिट्टी भरकर गिट्टी को ढोता है।
कबरई थाने पहुंच कर दबंगों की शिकायत की
जिसे गिट्टी चुराने के शक में कबरई के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता शिवपाल तिवारी के दबंग पुत्र ऋतिक तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पकड़ लिया। फिर उसे बंधक बना कर बुरी तरह से पीटा। बंदूक की बटों से पीटते हुए नग्न कर दिया। पुत्र को दबंगों द्वारा बंधक बनाये जाने पर पीड़िता की मां मौके पर पहुंची।
दबंगों से पुत्र को छोड़ने की गुहार लगाई। जहां दबंगों ने 50 हजार रुपए रंगदारी की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह बृजेंद्र और उसकी मां अपनी जान बचा कर घर पहुंचे। पीड़ित ने कबरई थाने पहुंच कर दबंगों की शिकायत की।
चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता के पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के साथ रंगदारी और बंधक बनाने की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बीजेपी नेता शिवपाल तिवारी पुत्र ऋतिक सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !