वाह रे नेता जी, ऐसी गंदी हरकत पर शर्म न आई, थूक कर यूवक से चटवाने का वीडियो वायरल
रांची। मध्यप्रदेश के सीधी में भाजपा नेता द्वारा दलित युवक पर पेशाब करने का मामला काफी चर्चा में रहा। उसके बाद भी दलितों पर अत्याचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं झांसी में दलित युवक को उसके ही साथियों द्वारा पिटाई करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि झारखंड में पूर्व बीजेपी विधायक का एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्व बीजेपी विधायक देवेंद्र कुंवर ने युवक से थूक चटवाया।
यही नहीं पूर्व विधायक को इतने पर भी जब संतोष नहीं हुआ तो उन्होंने युवक से भीड़ के सामने उठक-बैठक भी कराई। घटना का वीडियो वायलर होते ही हड़कंप मच गया। सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यही भाजपा का चरित्र है। यह घटना भाजपा के चरित्र को इंगित करती है। उनके पार्टी के पूर्व विधायक ही जब ऐसा काम कर रहे हैं तो वे जनता को क्या नशीहत देंगे।
सौजन्य : News track
नोट : समाचार मूलरूप से newstrack.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !