अतिक्रमण की शिकायत करने पर युवक को पीटा
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत करना एक दलित युवक को भारी पड़ गया। अतिक्रमण रुकवाने पहुंची पुलिस के जाने के बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे अपमानित किया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हरजोली जट्ट निवासी मेनपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मुंडलाना रोड के मुख्य मार्ग पर कुछ लोग सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं। इसकी शिकायत उसके द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी। प्रशासन द्वारा शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस की सहायता से अतिक्रमण कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया गया और मौके पर चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवा दिया गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों के जाने के बाद आरोपियों ने युवक के साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !