छेड़खानी के बाद चचेरी बहनों के कपड़े फाड़े, विरोध पर परिजनों को पीटा
परतावल (महराजगंज)।महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात आठ बजे घर से बाहर निकलीं दो नाबालिग दलित बहनों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने गलत नीयत से दोनों के कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह आबरू बचाकर दोनों किशोरियां घर पहुंची। उनकी आपबीती सुन परिजन आरोपितों के घर शिकायत लेकर गए तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया। किसी का पैर टूटा तो किसी का सिर फटा। चाकू के वार से एक लड़के का कान भी कट गया। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे उसकी 14 वर्षीय बेटी अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ नित्यक्रिया के लिए पोखरी की तरफ गई थी। दोनों हमउम्र हैं। उन्हें अकेली देख गांव के ही दो आरोपी छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए और उन्हें नीचे गिरा दिया। किसी तरह दोनों बचकर भागते हुए घर पहुंचीं। उनसे आपबीती सुनकर परिजन आरोपितों के घर शिकायत लेकर पहुंचे।
आरोप है कि वहां किशोरियों के परिजनों को बेरहमी से पीट दिया गया। रॉड, चाकू व गैंती से हमला कर दौड़ा दिया। पीड़ितों के दरवाजे तक आ पहुंचे। इसमें एक का सिर फट गया। दूसरे का पैर टूट गया। चाकू के वार से एक लड़के का कान कट गया। बचाव में आई घर की महिलाएं व बच्चियों के साथ भी मारपीट की गई। घटना की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से घायलों को परतावल सीएचसी भेजा गया। परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि पुलिस तहरीर बदलने के लिए दबाव बना रही है। वहीं चौकी प्रभारी परतावल अनघ कुमार का कहना है कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !