सीहोर में सरपंच और उसके बेटे ने दलित बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटा, इछावर थाने में केस दर्ज
सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में सरपंच और उसके बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां सरकारी राशन (उचित मूल्य) की दुकान पर राशन लेने पहुंचे दलित बुजुर्ग की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई। घटना जिले के इछावर थाना क्षेत्र के मुंडला गांव का है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं हुआ है।
राशन देने से मना किया फिर बुजुर्ग को पीटा
जानकारी के मुताबिक इछावर तहसील के मुंडला का रहने वाला एक दलित बुजुर्ग पत्नी के साथ सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गया था। इसी दौरान सरपंच कैलाश पटेल और उसके बेटे प्रवीन ने दुकान वाले ने बुजुर्ग को राशन दने से मना कर दिया। इसके आदि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हए गाली गलौच भी की और फिर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इससे दलित को गंभीर चोटें आई हैं।
पत्नी और बेटे के साथ बुजुर्ग ने केस दर्ज कराया
इस घटना के बाद पीड़ित पत्नी और बेटे के साथ इछावर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। एसडीओपी आकाश अमलकर के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीहोर में आए दिन सामने आ रहे दलितों से मारपीट के केस
यहां बता दें, सीहोर सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है और यहां पहले भी दलितों से मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले इछावर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा कुर्मी गांव में दलितों से मारपीट की घटना सामने आई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
सौजन्य : The sootr
नोट : समाचार मूलरूप से thesootr.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !