किशोरी के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किशोरी के भाई को ही कर दिया शांति भंग मे चालान
दो दिन पूर्व कपूरपुर थाना क्षेत्र मे दलित किशोरी के घर मे घुसकर छेडछाड करने का मामला प्रकाश मे आया था। लेकिन पुलिस ने किशोरी के भाई समेत दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत मे लेकर कपूरपुर पुलिस ने शांति भंग की धारा मे चालान कर दिया था। जिसके बाद पीडिता ने अपर आयुक्त के सामने आपबीती बताई तो आनन-फानन मे पुलिस ने दो दिन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक कपूरपुर थाना क्षेत्र के समाना चौकी के अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी दो दिन पूर्व अकेली थी। गांव के ही दो तीन युवक किशोरी के घर मे घुसकर छेडछाड करने का मामला प्रकाश मे आया।
जिसपर पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन कपूरपुर पुलिस ने अपना कारनामा दिखाकर पीड़िता के भाई समेत दूसरे पक्ष के तीन लोगो को गिरफ्तार कर शांति भंग मे चालान कर दिया। उसके बाद शनिवार को धौलाना तहसील सभागार मे पहुंचकर अपर आयुक्त हिमांशु गौतम को आपबीती बताई तो पुलिस ने आनन-फानन मे आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे सीओ वरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि पीडिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। जांच पड़ताल करने के लिए कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !