रेप पीड़िता किशोरी ने बच्ची को दिया जन्म:नौ महीने पहले पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म, परिजन घटना को छुपाए रहे, अब कराया मुकदमा
उन्नाव में सफीपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली दलित किशोरी ने सीएचसी में एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। मां ने पड़ोसी पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। मामले की जानकारी पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर इलाज करा रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी शुक्रवार को अपनी मां के साथ सीएचसी पहुंची और पेट दर्द बताकर इलाज की बात कही। किशोरी की हालत नाजुक देख स्वास्थ्य कर्मी महिला डॉक्टर के पास ले गई। जहां उसने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि लोकलाज की वजह से परिजनों से घटना पर पर्दा डाल रखा गया था।
उधर, बच्ची के जन्म देने के बाद पीड़िता की मां ने सफीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी युवक से 9 माह पहले घर में घुसकर बेटी से दुष्कर्म किया गया था। पीड़िता की मां ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है।
बच्ची को एसएनसीयू में कराया गया भर्ती
दलित किशोरी से सीएचसी में बच्ची को जन्म दिया। सीएचसी कर्मियों ने मामले की जानकारी बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्र व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रीती सिंह को दी। बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्र, चाइल्ड लाइन प्रभारी दिवाकर ओझा, काउंसलर कल्पना श्रीवास्तव व सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेंद्र सिंह के साथ सीएचसी सफीपुर पहुंच गए और नवजात बच्ची व उसके परिजन को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड लाया गया। जहां बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है।
सफीपुर कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की ओर से पहले कोई शिकायती पत्र कभी नहीं दिया गया। अब मां की तहरीर के आधार पर मिथुन पुत्र राज कुमार के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !