अज्ञात बदमाशों ने दलित की गर्दन और गुप्तांग पर धारदार हथियार से किया हमला, घायल
अलवर : बानसूर में बदमाशों ने एक दलित व्यक्ति के गर्दन सहित गुप्तांग पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. दरअसल, बानसूर के गांव कोथल के दौराता की ढाणी में शौच कर वापस लौट रहे एक दलित व्यक्ति पर दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. दलित व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर के निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना रविवार की देर रात करीब 8 बजे की है.
घायल व्यक्ति के भाई मदनलाल मेघवाल ने बताया कि ताराचंद (50) पुत्र बीरबल मेघवाल रात को 8 बजे घर के आगे एक खोके में परचून की दुकान चलाता है. वह दुकान के पीछे खेत में शौच करने गया था. इसी दौरान शौच कर वापस लौटते समय दो बदमाशों ने पीछे से धारदार हथियार से गर्दन और गुप्तांगों पर वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के पश्चात अज्ञात बदमाश हमला कर फरार हो गए. जिसमें ताराचंद गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल व्यक्ति के भाई मदनलाल मेघवाल ने बताया कि ताराचंद (50) पुत्र बीरबल मेघवाल रात को 8 बजे घर के आगे एक खोके में परचून की दुकान चलाता है. वह दुकान के पीछे खेत में शौच करने गया था. इसी दौरान शौच कर वापस लौटते समय दो बदमाशों ने पीछे से धारदार हथियार से गर्दन और गुप्तांगों पर वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के पश्चात अज्ञात बदमाश हमला कर फरार हो गए. जिसमें ताराचंद गंभीर रूप से घायल हो गया.
बानसूर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए बसपा और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बानसूर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बानसूर में हो रही घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया. बानसूर उपखंड अधिकारी को कानून व्यवस्था बिगड़ने पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. इसके पश्चात धरना समाप्त किया गया. इस धरने में भाजपा नेता तथा बसपा नेता सहित आम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सौजन्य : Etv bharat
नोट : समाचार मूलरूप से etvbharat.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !