दलित युवक के अपहरण का प्रयास, पुलिस को देख छोड़ भागे
गोहा गांव में बाइक सवार बदमाश दलित युवक का अपहरण कर ले गए। घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस के वाहनों की भागदौड़ देख आरोपी पीड़ित को ठेकड़ा गांव में छोड़कर मौके से फरार हो गए। रविवार रात हुई इस घटना के बाद बगड़ तिराया थाना पुलिस अपह्त पीड़ित संदीप पुत्र कैलाशचंद जाति जाटव निवासी गोहा को ठेकड़ा गांव से बरामद कर रामगढ़ थाना पहुंची। और उसे सकुशल घर पहुंचाया। पीड़ित संदीप जाटव ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात पत्नी के साथ रोड़ पर टहल रहा था। उसी समय अलवर की तरफ से दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर चार-पांच व्यक्ति आये ।
और साथ लाठी, डंडों मारपीट करनी शुरू कर दी ।बचाव में आई पत्नी से भी धक्का मुक्की कर गिरा दिया। जबकि मुझे बाइक पर बैठाकर ठेकड़ा मोड पर स्थित एक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर ले गये। यहां मारपीट व जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। और जबरदस्ती घर से पैसे मंगाने एवं घरवालों को फोन करने का दबाव बनाया जिसके बाद भाई के पास फोन किया व पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी । जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर साहून, इमरान निवासी ठेकडा, इरफान निवासी झाहरखेड़ा व कालू पर मारपीट, अपहरण एवं एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !