ताबड़तोड़ गोलियों की बारिश कर मजदूर की हत्या करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, 12 पर दर्ज है FIR
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बड़हलगंज थाना पुलिस ने रूदौली गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग कर मजदूर की हत्या व तीन को घायल करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपित समेत तीन लोगों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेजा था। परिवार के लोगों ने सात नामजद समेत 12 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
यह है मामला
एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 26 जुलाई की सुबह रूदौली गांव निवासी राजकिशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन अन्य युवकों को हमलावरों ने पीटकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने सात नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध हत्या, बलवा, सेवन सीएलए व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित दवनाडीह के रहने वाले सुनील यादव समेत तीन को जेल भेजा था।
प्रभारी निरीक्षक बड़हलगंज कल्याण सिंह सागर ने वारदात में शामिल मठिया गांव के साजन कन्नौजिया व मझवलिया गांव के सचिन यादव को गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।
अश्लील गाना बजाने के विरोध पर हुई वारदात
रूदौली गांव के वीरू के घर 25 जुलाई की रात को जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी लेकर जा रहे दवनाडीह गांव के युवक तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे थे। गांव के युवकों ने विरोध किया तो ट्रैक्टर-ट्राली चल रहे युवक उलझ गए। ग्राम प्रधान ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। अगले दिन सुबह बोलेरो, बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली से गांव में पहुंचे मनबढ़ों ने युवकों को गाली देना शुरू कर दिया।राजकिशोर ने रोकने का प्रयास किया तो गोली मारकर हत्या कर दी।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !