दाढ़ी बढ़ाकर स्कूल आने वाले गुरुजी की खैर नहीं..बेगूसराय DEO ने जारी किया फरमान
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में जिला शिक्षा पदाधिकारी का निर्देश जारी हुआ है. इसके तहत दाढ़ी बढ़ाकर शिक्षक स्कूल नहीं आएं. वहीं शिक्षिकाएं भड़काऊ और चमकीले कपड़े पहनकर नहीं आ सकती है. साथ ही शिक्षकों को स्कूल में जींस और टी-शर्ट नहीं पहना है. इसके अलावा भी कई तरह के निर्देश एक पत्र जारी कर डीईओ ने दिये हैं. शिक्षकों को सभी निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है, अन्यथा कार्रवाई होगी.
क्लासरूम में मोबाइल ले जाने की मनाही :
डीईओ के पत्र में लिखा गया है कि अगर स्कूल में शिक्षक बढ़े हुए दाढ़ी और जींस टी-शर्ट पहने निरीक्षण के क्रम में पाए गए तो उनका वेतन काट लिया जाएगा. यानी कि शिक्षकों को फार्मल ड्रेस में स्कूल आना होगा. इसके अलावा शिक्षकों को क्लासरूम में मोबाइल लेकर जाने की मनाही की गई है. मोबाइल को पहले ही कार्यालय में जमा कर देना होगा. इसके बाद ही वह कक्षा में पढ़ाने जा सकते हैं.
चमकीले कपड़े पहनकर नहीं आ सकेंगी शिक्षिकाएं :
इस पत्र में शिक्षिकाओं के लिए भी विशेष निर्देश दिया गया है. दिये गए निर्देश के अनुसार शिक्षिकाएं चमकीले व भड़काऊ वस्त्र पहन कर स्कूल नहीं आएंगी. उन्हें सिर्फ भारतीय परिधान पहनकर स्कूल आना है. इसके अलावा विद्यालय के शौचालय की नियमित साफ-सफाई करवानी है. क्षतिग्रस्त शौचालयों की मरम्मत करवानी है. स्कूल के खेल मैदान की सफाई सुनिश्चित करनी है. खेल सामग्री का नियमित रूप से खेलकूद की गतिविधियों में उपयोग करना है.
केके पाठक के निर्देशों से उपज रहे विवाद :
सौजन्य : Etv bharat
नोट : समाचार मूलरूप से etvbharat.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !