दलित परिवार को पीटा, गर्भवती के पेट पर लात मारी:घर के सामने पानी जमा होने पर विवाद; लाठियां लेकर टूट पड़े बाप-बेटे
जबलपुर में बारिश का पानी घर में जाने पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बाप-बेटों ने दलित परिवार की लाठियों से पिटाई कर दी। गर्भवती के पेट पर भी लात मारने का आरोप है। पीड़ित परिवार ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना मझौली थाना इलाके की है। इसका वीडियो सामने आया है।
ग्राम पोला बगसवाही कॉलोनी के राहुल चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह JCB ऑपरेटर है। घर के बगल में यूनुस खान का मकान है। उसका घर मेरे मकान से गहराई (ढलान) में है। बारिश का पानी उसके घर के पास जमा हो जाता है। बुधवार को इसी बात पर झगड़ा हो गया। यूनुस ने कहा कि मेरे घर के पास पानी नहीं आना चाहिए। उसके परिवार के लोग भी आ गए और हमारे साथ मारपीट की। पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
बीच-बचाव को आईं बहन, मां, पत्नी को भी पीटा
राहुल ने बताया कि आरोपियों ने जातिगत गाली-गलौज की। मुझे लाठी से बाएं पैर के घुटने के नीचे और दाहिने हाथ की कोहनी के पास मारा। यूनुस के बेटे निहाल, रिजवान और नियाज भी आ गए। उन्होंने भी पिटाई की। मेरी मां बीना बाई, पत्नी अंबर, बहन पूजा बचाने आई तो उन्हें भी पीटा। रिजवान और निहाल ने गर्भवती पत्नी के पेट और जांघ पर लात मारी। हमें जान से मारने की धमकी दी।
एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस
एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल का कहना है कि दो पक्षों में पानी को लेकर विवाद हुआ। मझौली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !